हिमाचल: घर के साथ लगे नल में आया करंट, एक ही परिवार के 4 लोग चपेट में आए

News Updates Network
0


बडूखर: विद्युत उपमंडल रे के अंतर्गत बडूखर पंचायत के भोजपुर गांव में बुधवार को एक ही परिवार के 4 लोग करंट लगने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे अश्विनी कुमार के परिवार की सदस्य विमला देवी नल से पानी भरने गई थी। नल में करंट होने के चलते वह साथ में ही चिपक गई। उसी दौरान उसे छुड़ाने आई उसकी बेटी शिखा भी करंट की चपेट में आ गई। 

उन दोनों को बचाने के लिए जैसे ही शिखा के पिता उनकी ओर लपके तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। उसी दौरान उनके छोटे बेटे निखिल को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों ने लकड़ी के डंडे के सहारे उनको बचा लिया। पड़ोसियों का कहना था कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है।  

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर को जाती पीवीसी को वहां नए मकान में सरिए के साथ बांध रखा था, जिसमें शायद कट लगा होने के कारण मकान और उसके साथ लगते नल में करंट आ गया। सुबह उठकर पानी भरने के लिए यह परिवार जैसे ही नल पर गया तो एक-एक कर ये 4 लोग करंट की चपेट में आ गए। 

उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें तुरंत बडूखर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा था। विद्युत विभाग के कर्मी मीडिया कर्मियों द्वारा अधिकारियों को फोन किए जाने के उपरांत शाम करीब 6 बजे परिवार की सुध लेने के लिए उनके घर पहुंचे। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता डल्हौजी राजीव ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तुरंत प्रभाव से जो भी रखरखाव संबंधी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top