दूध में भी आया महंगाई का उबाल, पैकेटबंद और खुले दूध पर चुकाने होंगे अब बढ़े हुए दाम

News Updates Network
0
फल, सब्जियों के बाद अब दूध व उससे बने उत्पादों की कीमतों में भी महंगाई का उबाल आया है। अलग-अलग कंपनियों ने पैकेट वाले दूध के दामों में एक और दो रुपये बढ़ाए हैं। बढ़ रही कीमतों सेे बिगड़ते रसोई के बजट को लेकर लोग परेशान हैं।गर्मी में दूध का उत्पादन घटने सेे कीमतों में उछाल आता है। इस बार दो महीनों में दो बार दामों में बढ़ोतरी हुई है।

शहर की ट्रांस यमुना कालोनी निवासी मदर डेयरी संचालक रचित का कहना है कि कंपनी ने मार्च और अप्रैल में एक और दो रुपयेे बढ़ाए थे। पहले फुल क्रीम आधा लीटर दूध का जो पैकेट 29 रुपये में मिलता था, अब वह 30 रुपये में बिक रहा है। एक लीटर की कीमत से 57 से बढ़कर 59 हो गई है। अमूल का एक लीटर पैकेट वाला दूध 58 रुपये से बढ़कर 60 रुपये पहुंच गया है।

ब्रांड,             क्षमता, पुराने रेेट, वर्तमान रेट (रुपये में)

मदर डेयरी, आधा लीटर, 29, 30

मदर डेयरी, एक लीटर, 57, 59

मदर डेयरी, दो लीटर, 112, 116


अमूल, आधा लीटर, 29, 30

अमूल, एक लीटर, 58, 60

काउ, आधा लीटर, 25, 26

काउ, एक लीटर, 50, 52

दही व मट्ठा की कीमत (रुपये में)

क्षमता, पुराने रेेट, वर्तमान रेट

आधा लीटर, 30, 30

200 ग्राम, 20, 22

एक लीटर, 60, 63

खुले दूध के मनमाने बढ़े दाम

बाजार में खुला दूध 55 रुपये से बढ़कर 60 और 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दूधिया पहले पुराने ग्राहकों को दूध पहुंचा रहे हैं। बचे हुए दूध को बाजारों में खपाया जा रहा है।

300 रुपये किलो पहुंचा पनीर

शहर के ट्रांस यमुना फेस-1 रामबाग कालोनी निवासी डेयरी संचालक धर्मेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि गर्मी में दूध की आवक कम हो जाती है। जिससे पनीर का कारोबार भी प्रभावित होता है। जिलेे में मदिया कटरा से पनीर के दाम निर्धारित होते हैं। इन दिनों 300 रुपये प्रति किलो में पनीर बिक रहा है। पहले 250 से 260 रुपये था।

लोगों की बात

दूध रोजमर्रा में शामिल है। कंपनियों द्वारा कीमत बढ़ाए जानेे का असर हमारी जेब पर भी पड़ता है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।






Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top