हिमाचल : पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार, पूछताछ जारी

News Updates Network
0
Paper leak Update: आठ मई रात को एसआईटी की ओर से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील जवाली और अभिषेक निवासी 39 मील शाहपुर, कांगड़ा के रूप में हुई है। उधर, हमीरपुर पुलिस ने सोमवार को उच्च अंक हासिल करने वाले करीब 28 अभ्यर्थियों से पूछताछ की। रविवार को भी एक अभ्यर्थी और उसके पिता समेत तीन लोगों से पूछताछ की है। कुल्लू जिले के 20 अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर, ऊना जिले से एक युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच तेज हो गई है। 

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को निशुल्क परिवहन सुविधा : जयराम

पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र ही दिखाना होगा। उन्होंने कहा सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा करवाने के लिए कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द की है। 

जांच के दायरे में हमीरपुर का होटल, रिकॉर्ड जुटाया

पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के दौरान हमीरपुर का एक निजी होटल भी जांच के दायरे में आया है। पुलिस ने होटल प्रबंधक से लिखित परीक्षा से कुछ दिन पहले होटल में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व की रात इस होटल में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि बाहरी राज्य में पंजीकृत एक कार में कुछ लोग होटल परिसर तक आए थे। ये लोग पर्यटक थे या कोई और यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार सवार लोगों ने होटल में ठहरे दो अभ्यर्थियों से लंबी बातचीत की थी।

शक की सुई इसलिए भी घूम रही है, क्योंकि दोनों युवक हमीरपुर के रहने वाले हैं। स्थानीय होने के बावजूद होटल में ठहरने का मतलब स्पष्ट नहीं हो रहा। क्या होटल के कमरे में इनकी पेपर को लेकर कोई डील हुई है या नहीं, यह भी जांच का विषय रहेगा। सोमवार को पूछताछ के बाद सभी अभ्यर्थियों को वापस भेज दिया गया है। मंगलवार को अन्य अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है। कुछ अभ्यर्थी मंगलवार को भी बुलाए गए हैं। हालांकि, उन्होंने होटल प्रकरण पर कुछ नहीं बताया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top