बिलासपुर: मतदाता सूची में अपने नामों के दर्ज होने की करें पुष्टि -पंकज राय

News Updates Network
0


बिलासपुरः दिनांक 2 मई 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राज ने  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2022 की अहर्ता तारीख के आधार पर विधान सभ क्षेत्र 46 झण्डूता, (आ0जा0), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49 श्री नैना देवी जी की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी, 2022 को कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा सामान्य चुनाव होने हैं। अतः सभी नागरिकों से विशेषकर 18-19 वर्ष के युवाओं से यह आवाहन किया  कि वे मतदाता सूची में अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें और यदि उनका नाम दर्ज नहीं हुआ है तो वे अपने निर्वाचक या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम/ तहसीलदार) के कार्यालय में शीघ्र फार्म नं0-6 पर आवेदन करें। 

उन्होंने  मृत और स्थान परिवर्तन कर चुके मतदाताओं के परिवार के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म-7 पर आवेदन करें तथा  मतदाताओं के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिये फार्म-8 पर आवेदन करें।

उपायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम) के कार्यालयों तथा सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते है उपरोक्त फार्म भरकर आनलाईन भी अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मतदाता सूचियों की सही और अदयतन बनाने में अपना सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top