ऊना: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने हेडमास्टर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, मामला दर्ज

News Updates Network
0
ऊना जिला के एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका ने स्कूल के हेडमास्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षिका ने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत सौंपी है। पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, महिला शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोपों को स्कूल हेडमास्टर ने खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मात्र कोरोना गाइडलाइन का पालक कराने के लिए शिक्षिका को कुछ देर के लिए स्कूल में रुकने के लिए कहा था।

शिक्षिका का कहना है कि जब से उसने स्कूल में ज्वाइनिंग की है तब से हेडमास्टर उसे जबरन अपने कमरे में बैठकर काम करने को कहता है। इतना ही नहीं बल्कि छुट्टी के बाद भी स्कूल में रुकने का दबाव बनाया जाता है। शिक्षिका का कहना है कि स्कूल हेडमास्टर ने उसका मोबाइल भी अपने कंप्यूटर से अटैच कर लिया है। 

इतना ही नहीं हेडमास्टर उसे गलत नजर से देखता है जिसके चलते वे खुद को असहज महसूस करती हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला शिक्षिका ने बताया कि जब वह स्कूल में छुट्टी के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने गई तो हेडमास्टर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। स्कूल की डायरियां उस पर उठाकर फेंक दी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top