हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज आम आदमी पार्टी की विशाल रैली, शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

News Updates Network
0
आज 6 अप्रैल को बुधवार के दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी में होने वाली रैली को लेकर हिमाचल की जनता और आप कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंडी रैली से पूर्व मंडी और अन्य जिलों के लोग अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं और बड़ी बेसब्री से आज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का इंतजार कर रहे हैं. 

मंगलवार को हिमाचल के मंडी में आम आदमी पार्टी के हिमाचल इलेक्शन इंचार्ज और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी रैली में आज बुधवार दोपहर 11 बजे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान विशाल रैली में शामिल होंगे जहां हिमाचल की जनता बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रही है. 

आम आदमी पार्टी बनाएगी बेहतर सरकार: सत्येंद्र जैन उन्होंने कहा कि जनता का कहना है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हटाकर आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के तौर पर अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता दोनों दलों से दुखी हो गई है और अब प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जिस तरह से काम किया है उसी तरह से हिमाचल में भी स्थानीय मूद्दों पर काम किया जाएगा.अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने काम के नाम पर वोट मांगकर सरकार बनाई है. उन्होंने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से कहा था कि यदि उन्होंने काम किया है तो ही वोट देना वरना वोट मत देना. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने यहां की जनता की मांग पर रैली के लिए मंडी में विशाल जनसभा के लिए चुना था

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top