हिमाचल : पुलिस भर्ती पर नहीं लगेगी रोक, DGP संजय कुंडू ने स्पष्ट की स्थिति : पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0


पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चैट वायरल कर अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने सोलन जिला के अर्की से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवाओं से सोशल मीडिया वायरल की गई चैट को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है।

पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पर कुछ युवाओं ने कुछ दिन पहले सवाल उठाए थे। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप चैट का एक वीडियो वायरल होने को लेकर मुख्य सचिव एवं गृह सचिव को भी शिकायत दी थी।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस भर्ती की नौकरी पाने की बात कर रहे हैं और चैट सीक्रेट रखने की बात कर रहे हैं। चैट वायरल होने के बाद कुछ अभ्यर्थी हिमाचल सरकार और पुलिस महकमे से इसकी निष्पक्ष जांच और जांच पूरी होने तक नियुक्ति पर रोक की मांग कर रहे हैं।

चैट करने वाले युवक सोलन जिला के अर्की के बताएं जा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने का अंशका जताई है। इसमें सच्चाई क्या है इसका पता वायरल हो रहे चैट की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा बताया की पुलिस अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनमें से चार युवकों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा पास की है, जबकि एक युवक परीक्षा में फेल हुआ है। एसपी ने बताया कि परीक्षा में फेल हुए युवक ने सोशल मीडिया पर चैट का वीडियो वायरल किया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती की परीक्षा पास करने वाले चारों युवकों की नियमानुसार डॉक्यूमेंटेशन की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में अगर युवाओं की कोई संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस की जांच में पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि युवाओं के सोशल मीडिया पर चैट वायरल कर अफवाह फैलाने के मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top