10 परसेंट कमीशन के चक्कर में लड़की ने गंवाए डेढ़ लाख रुपए, पार्ट टाइम कमाई का लालच पड़ा महंगा

News Updates Network
0
2022 का जमाना डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) का है. हर किसी के पास आज पेमेंट के लिए ऑनलाइन मेथड मौजूद है. जहां कैशलेस होना काफी सुविधाजनक है वहीं इसके कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. पहले के समय में जेबकतरे कैश साफ़ करते थे वहीं आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) इस मामले में आगे हैं. 

आए दिन ऑनलाइन जालसाजी के नए-नए ट्रिक्स सामने आते रहते हैं. हाल ही में ऑनलाइन जालसाजी का एक अनोखा मामला मलेशिया से सामने आया. यहां एक लड़की के साथ पार्ट टाइम कमाई के नाम पर डेढ़ लाख की जालसाजी हुई. लड़की ने अपने साथ हुए इंसिडेंट को लोगों के साथ शेयर किया.

जानकारी के मुताबिक़, लड़की ने ऑनलाइन ऐड देखा था. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करने पर सामान का पैसा लोगों को 10 प्रतिशत कमीशन के साथ लौटाने का वादा किया गया था. लड़की भी इस स्कैम के चक्कर में पड़ गई. अपने शिकार को शिकंजे में जकड़ने के लिए ये जालसाज एक-दो पेमेंट के पैसे 10 प्रतिशत कमीशन के साथ लौटा भी देता था. लेकिन जब मोटी रकम की शॉपिंग की जाए, तो कंपनी पैसे नहीं लौटाती थी. जब लड़की के डेढ़ लाख रुपये अटक गए, तब समझ आया कि वो फ्रॉड की शिकार हो गई है.

दो बार आया था कमीशन लड़की के साथ ये फ्रॉड Careers Insider नाम के साइट पर हुआ. इस साइट पर लड़की को एक ऐड दिखा, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग में कमीशन मिलने की बात लिखी थी. इसके लिए दिए गए लिंक से शॉपिंग करनी होती थी. एक बार आपने पेमेंट किया, उसके बाद आपको उस सामान का पूरा अमाउंट और उसके साथ ही 10 प्रतिशत कमीशन भी मिल जाने का वादा किया गया. इसमें पेमेंट ऑनलाइन बैंकिंग के तहत करनी थी. लड़की ने इस ऐड में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप किया और उसके बाद दो बार साइट से शॉपिंग का कमीशन कमाया.

लड़की ने तीसरी बार में एक साथ ज्यादा कमीशन के चक्कर में बड़े अमाउंट का पेमेंट किया. इसके बाद उसे कमीशन नहीं मिला. तीसरी बार में उसने कई अकाउंट पर पेमेंट किया. जब उसे कमीशन नहीं मिला तो उसे शक हुआ. ना कमीशन आया ना ही उसके द्वारा पेमेंट किया पैसा. जब लड़की ने व्हाट्सएप नंबर पर बात कर इसकी शिकायत की तो उसे दुबारा से पेमेंट करने को कहा गया. तब जाकर लड़की को समझ आया कि उसके साथ फ्रॉड हो चुका है. लड़की ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top