धर्मशाला : NIFAA संस्था की ओर से किया गया सम्मान समारोह आयोजित

News Updates Network
0
धर्मशाला में एन आई एफ ए ए संस्था की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कोविड-19 दौरान बेहतरीन कार्यों को लेकर सहायता समूह संस्थाओं को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्रन विश्वनाथ आर लेकर बहुत जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया जिसका आयोजन धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में कांगड़ा अगेंस्ट कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ऑफ नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटस की ओर से किया गया।

एनआईएफ़ ए ए की अध्यक्षा सारिका कटोच ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने जिला में महामारी के दौरान उनके साथ सहयोग करने वाले अन्य संगठनों के योगदान के बारे में अवगत करवाया । साथ ही नूरपुर  ब्लड डोनर क्लब को इंटरनेशनल लाइफ सेवर आवर्ड दिया ।
 सम्मान समारोह में  काँगड़ा उपमंडल के लंज से चंगर संघर्ष समिति,शिवाजी क्लब मनेई ,महाकाल युवा क्लब भरूपलाहड़ ,लियो क्लब हारचकियाँ, साईं युवा मंडल हरनेरा, डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा,आजाद युवा मंडल सोलधा,क्रांति युवा मण्डल नियांगल,युवमण्डल कुठेड़,बग्गा,कोटला,आर्यवीर युवक मण्डल दुराना,महिला मंडल खाटल, महिला मंडल बकान,नारीशक्ति मण्डल डुगली, राम मंदिर सीयूनी,ज्ञान ज्योति एडुकेशनल सोसायटी भाली  राजेश कुमार,तेजपाल बीडीसी कुसुमलता उपप्रधान साधुराम राणासहित कई संस्थाओं को सम्मान मिला।

राज्यपाल के बोल

हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि कांगड़ा वेस्ट कोविड-19 वर्किंग ग्रुप से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि समाज में अनेक ऐसे संस्थाएं हैं जो अपनी विचारधारा और विचारों के अनुसार काम कर समाज के लिए एक मिसाल कायम करती हैं। उन्होंने इस दिशा में सभी सामाजिक संगठनों से आगे आने का आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि यदि समाज इस दिशा में सोचता है तभी उसके पास इस चुनौती से निपटने की छुट्टी होगी उन्होंने कहा कि वे हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे हैं भारत सरकार ने एन आईएफ ए ए को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए शीर्ष संगठन के रूप में घोषित किया है।

वहीं ब्लॉक कॉर्डिनेटर  एन आई एफ ए ए सरूप चंद ने संस्था व अध्यक्षा सारिका कटोच तथा समस्त संगठनों का आभार जताया ।। उन्होंने कहा कि आगे भी समस्त संगठन मिलकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top