हिमाचल प्रदेश: छुट्टी पर आए फौजी को हिरासत में लेना पड़ा महंगा,पुलिस कर्मी सस्पेंड

News Updates Network
0

जिला ऊना के अंतर्गत गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव अप्पर पिरथीपुर में छुट्टी पर आए फौजी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का मामला अचानक तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह दौलतपुर चौक बाजार में धरना देकर एक पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई मांगी।


आपको बता दें कि सोमवार देर रात को पिरथीपुर अप्पर के राज सिंह ने 112 नंबर पर शिकायत दी कि छुट्टी पर आया गांव का एक फौजी गाली गलौच कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह एवं उनकी टीम सोमवार रात्रि अप्पर पिरथीपुर पहुंचे।

आरोप है जब पुलिस टीम फौजी को समझा रही थी, तो नशे में फौजी ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की, जहां तक चौकी प्रभारी की वर्दी तक फाड़ दी। जिस पर पुलिस ने फौजी को हिरासत में लेकर मेडिकल सीएचसी दौलतपुर चौक में करवाया।

उधर जैसे ही गांववासियों को छुट्टी पर आए फौजी को हिरासत में लेने की भनक लगी, तो पंचायत पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मध्य रात्रि बाजार में खड़े होकर धरना देने लगे।

फौजी का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी बिना किसी पंचायत सदस्य एवं बिना पूर्व सूचना के घर में पहुंचा और उसे जबरदस्ती हिरासत में लेने लगा। इससे उसके परिवार के सदस्यों को भी धक्का मुक्की सहन करनी पड़ी। फौजी और ग्रामीण उक्त पुलिस कर्मी का मेडिकल करवाने की मांग पर अड़े हुए थे।

उधर स्थिति बेकाबू होते देख मध्य रात्रि मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को बड़ी मुश्किल के शांत करवाया। साथ ही मामले की जांच एसएचओ अंब के सुपुर्द करने पर रात्रि को उक्त मामला शांत हो पाया। लेकिन मंगलवार सुबह पिरथीपुर में गांववासी एक बार एकत्रित हो गए और फौजी के खिलाफ मामला दर्ज करने एवं उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रोष व्यक्त करने लगे।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे और उन्हें बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को पुलिस ने सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया तब जाकर लोग शांत हुए। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने अप्पर पिरथीपुर में शिकायत के आधार पर पुलिस से दुर्व्यवहार करने के मामले में उक्त फौजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top