हिमाचल : 27 मार्च को 27 केंद्रों में होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

News Updates Network
0
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल व चालक पदों की 27 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जिला कांगड़ा में परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। जिले में पुलिस महिला व पुरुष कांस्टेबल तथा चालकों के 293 पदों के लिए 27 विभिन्न परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिला पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा के लिए केंद्र बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां व धर्मशाला में बनाए गए हैं। 

दोपहर 12 से 1 बजे तक होने वाली इस लिखित परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हाल में कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा के दौरान 27 राजपत्रित अधिकारी, 49 परीक्षा केंद्र अधीक्षक, 653 पर्यवेक्षक, 86 वीडियोग्राफर तथा 700 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि जिले में पुरुष कांस्टेबल के 205, महिला कांस्टेबल के 68 और पुरुष चालक के 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए जिला भर से 49926 आवेदन पहुंचे थे, जिनमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 36793, पुरुष चालक पद के लिए 1377 और महिला कांस्टेबल के 68 पदों के लिए 11756 आवेदन पहुंचे थे। पुलिस मैदान धर्मशाला में इन पदों के लिए आवेदनकत्र्ता अभ्यर्थियों के लिए 24 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 20104 अभ्यर्थियों ने पहला चरण पास कर लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश किया था। फिजिकल टैस्ट 16698 पुरुष, 3223 महिला व 183 पुरुष चालकों ने पास किया था, जिनकी अब 27 मार्च को लिखित परीक्षा ली जाएगी।

ये होंगे परीक्षा केंद्र

आईटीआई बैजनाथ, क्रेयोंस वर्ल्ड स्कूल पंडोल रोड बैजनाथ, पंडित संतराम महाविद्यालय बैजनाथ, माऊंट कार्मल स्कूल बैजनाथ, श्री साई यूनिवर्सिटी सुंगल अल्हीलाल, डीएवी स्कूल पालमपुर, सेंट पॉल स्कूल पालमपुर, कैंब्रिज सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालू दी हट्टी पालमपुर, शहीद विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, केएलवी काॅलेज फॉर गल्र्स पालमपुर, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग काॅलेज पालमपुर, डीएमसी हॉस्पिटल पालमपुर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री काॅलेज राजपुर पालमपुर, माऊंट कार्मल सीनियर सैकेंडरी स्कूल पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, बीएड काॅलेज धर्मशाला, आईटीआई दाड़ी, डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मशाला, इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां, ओबीसी भवन नगरोटा बगवां, अक्षय मैरिज पैलेस चाहड़ी रोड नगरोटा बगवां, हिमालयन सीनियर सैकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां व बी फार्मेसी काॅलेज नगरोटा बगवां।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top