हिमाचल :एचआरटीसी सोलन ने अर्की से बिलासपुर के लिए शुरू की बस सेवा

News Updates Network
0
कई महीने पहले से बहुत सी पंचायतो की जनता द्वारा अर्की से बिलासपूर बस सेवा की मांग की गई थी जनता की इस मांग को युवा बीडीसी सदस्य शशिकांत ने HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष एक सामुहिक ज्ञापन दिया था ।
शशिकांत द्वारा बार- बार जनता की इस मांग को क्षैत्रीय प्रबंधक HRTC के समक्ष दोहराया गया और अंततः उनके द्वारा रखी गई मांग को स्वीकार कर लिया गया है ! 14 मार्च 2022 से अर्की-बिलासपूर वाया बलेरा जयनगर रूट पर बस सेवा शुरु गई है ।

जिससे स्कूल, कालेज और एम्स हास्पिटल जाने वाले यात्रियो को बहुत बड़ी सुविधा हो गई है! शशिकांत ने क्षेत्र की जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश HRTC विभाग व क्षेत्रीय प्रबंधक का विशेष आभार प्रकट किया है तथा यात्रियो से आग्रह किया है कि इस बस सेवा का प्रयोग करे व कामयाब करे।

अर्की बिलासपूर वाया बलेरा जयनगर वाया बलेरा जयनगर बस सेवा शुरु होने अवसर पर शशिकांत के साथ स्वागत करने चालक परिचालकइंस्पेक्टर राजेश जोशी जी का स्वागत करने के लिए बीडीसी सदस्य शशिकांत के साथ बडोग पंचायत के प्रधान स्थानीय लोगो के साथ छयोड खड्ड मे एकत्रित हुए ।

बलेरा पंचायत से गौरव गुप्ता धीरज ठाकुर और साई पंचायत की ओर से हेमराज ने अपने क्षेत्र से बीडीसी सदस्य शशिकांत का इस बस सेवा को चलाने के लिए धन्यवाद किया साथ में स्थानीय बड़ोग पंचायत के प्रधान योगराज जी रोहित ठाकुर मेहर ठाकुर संदीप गौतम हेमराज जी मौजूद रहे।

साई पंचायत के प्रधान हरीराम वर्मा पूर्व उप-प्रधान नरसिंह दास, हेमराज,वेद प्रकाश कमलेश कुमार, हरीश भारद्वाज राजू भारद्वाज, पंकज भारद्वाज, राजू महाजन, कुलदीप कुमार (कम्मू) ने इस बस सेवा के लिए अपने क्षेत्र से बीडीसी सदस्य शशिकांत का धन्यावाद किया !

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top