हिमाचल : एनआईटी हमीरपुर में जानिए कब से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

News Updates Network
0

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्नातकोत्तर के साथ अब स्नातक प्रोग्राम की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना के मामलों में कमी के बाद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सभी एनआईटी में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। एनआईटी ने ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। 

बीटेक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और तीसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। दूसरे वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 मार्च से और चौथे वर्ष की कक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जबकि बीटेक, बी-आर्क और दोहरी डिग्री प्रथम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी।
पीएचडी, एमटेक, एम-आर्क, एमबीए और एमएससी समेत स्नातकोत्तर डिग्री कोर्सों की ऑफलाइन कक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इससे पूर्व जनवरी माह में एनआईटी ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन उस दौरान ओमिक्रॉन की लहर चरम पर थी। देशभर के विभिन्न कोनों से जब विद्यार्थी हवाई मार्ग, ट्रेनों और बसों से एनआईटी पहुंचे तो कोरोना संक्रमण ने पांव पसार लिए। उस दौरान एनआईटी में 200 से अधिक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित निकले। जिसके चलते संस्थान ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला पलट दिया और सभी विद्यार्थियों को उनके घर भेज दिया।

अब एक बार फिर से संस्थान में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। यूजी और पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को एनआईटी गेट पर प्रवेश के दौरान वैक्सीनेशन की प्रति दिखानी होगी। इसके साथ ही 96 घंटे पहले की आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी। उधर, एनआईटी निदेशक प्रो. सूर्यवंशी ने कहा कि संस्थान ने पीएचडी और पीजी की ऑफलाइन कक्षाएं 28 फरवरी से विद्यार्थियों को बुलाया है।। यूजी की कक्षाओं के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top