हिमाचल : जॉब का मौका -20,100 रुपए होगी सैलरी- यहां जानें डीटेल

News Updates Network
0
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। दरअसल, प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में दो कंपनियां कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का नौकरी के लिए चयन करने आ रही हैं। 

कब होगा इंटरव्यू: तीन मार्च, 2022

कौन कौन सी कंपनी आ रही: 

  • गुजरात की सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • नोएडा की डिक्सन टेक्नोलॉजीज़

सुजूकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड जॉब डीटेल 

आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष

पद के नाम: फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वेहिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीईओ ( ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल। 

आवश्यक योग्यता: सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई व्यवसायों के युवक जिनका उर्तीण वर्ष 2021 या इससे पहले का है। 

डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ जॉब डीटेल  

आवश्यक योग्यता: 10वीं, 12वीं पास तथा आईटीआई या डिप्लोमा पास 

कितनी मिलेगी सैलरी: 

  • सुज़ूकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड: मासिक सीटीसी के रूप में 20,100 रुपये 14,925 नगद वेतन
  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज़: 12 हजार रुपये वेतन

कैसे मिलेगी जॉब : इच्छुक अभ्यर्थी तीन मार्च को अपने साथ समस्त शैक्षणिक ऐवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि 10वीं,12वीं तथा आईटीआई के दस्तावेज़ तथा उन सब की फोटोस्टेट कॉपी, बैंक पासबुक, 4 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स, वैक्सीन रिपोर्ट्स तथा कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ (आधार कार्ड) लेकर सुबह 10 बजे से पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top