हिमाचल एचआरटीसी अपडेट : HRTC के 1327 चालक परिचालक होंगे नियमित, शिमला से पीजीआई के लिए टैंपो ट्रैवलर शुरू: बिक्रम ठाकुर

News Updates Network
0
परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने एचआरटीसी की बीओडी में हुए फैसलों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीओडी में अप्रैल 2022 तक सभी पात्र पिसमील वर्कर को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने का निर्णय लिया है। वहीं, एचआरटीसी के 1327 ड्राइवर कंडक्टर को नियमित करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी रिटेल आउटलेट से डीजल ले रहा है जिससे 33 लाख का रोजाना फायदा हो रहा है। कोविड काल में एचआरटीसी को एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है बावजूद इसके एचआरटीसी 90 से ज्यादा घाटे के रूटों पर जनसेवा के लिए बसें चला रहा है। न्होंने बताया कि बीते कल ही 15 निवेशकों के साथ 810 करोड़ का एमओयू भी किया है।

IGMC शिमला चंडीगढ़ PGI के लिए 25 सीटर टेंपो ट्रेवलर की सुविधा शुरू की गई है। इस टैंपो ट्रेवलर के शुरू होने से शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों के साथ-साथ आम लोगों को भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस टैंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। राज्य के अन्य निगमों के साथ ही पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान और एरियर का भुगतान भी किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top