बिलासपुर : बढ़ती महंगाई के खिलाफ 2 अप्रैल को जुखाला और स्वारघाट में सौंपा जाएगा ज्ञापन: राम लाल ठाकुर

News Updates Network
0
श्री नयना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुखाला की बैठक आज ग्राम पंचायत कोटला के झंडा में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल गङ्गड ने की। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के  सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 2 अप्रैल को श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों जुखला और स्वारघाट में बढ़ती महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा। जुखाला ब्लॉक कांग्रेस का ज्ञापन नमहोल उप तहसीलदार के कार्यलय में और श्री नयना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस का ज्ञापन उपमंडलाधिकारी स्वारघाट के कार्यलय में महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंपा जाएगा। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने कहा जहां प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है वही सड़को की हालत बेहद नाजुक हैं, ब्रह्मपुखर से बिलासपुर और राष्ट्रीय राज मार्ग चंडीगढ़-मनाली के बारे में सरकार को चेताया गया है, लेकिन सरकार ने कोई परवाह नहीं की, उल्टे प्रदेश का लोक निर्माण विभाग यह कह रहा है कि यह रोड  एन.एच. ए. आई. के अधीन है और एन.एच. ए. आई. जो कि केंद्रीय सरफेस ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अधीन आती है उसका न तो कोई कार्यलय बिलासपुर में और न ही कोई अधिकारी यहां बिलासपुर में बैठता है। लेकिन मजेदार बात यह है कि केंद्र और प्रदेश में दोनों ही जगह भाजपा की सरकारें है।  उन्होंने कहा कि वह यह जानते है कि इस देश मे "सिविल रॉंग" के लिए "लॉ ऑफ टार्ट" नहीं है, अगर किसी की रोड़ खराबी के कारण किसी की जान चली जाए तो उसकी जिम्मेदारी तो तय हुई चाहिए। यह सरकार की वजह से बहुत शर्मनाक बात है कि प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत अगर ऐसी है तो प्रदेश के अन्य मार्गो की हालत कैसी होगी। इस मौके पर जुखाला से रामपाल ठाकुर, सदा राम ठाकुर, बलवीर कौर, दयोथ से सीमा ठाकुर, गुड्डू जी, सोनू ठाकुर, उप प्रधान कृष्ण मेथी पंचायत, उप प्रधान श्याम चौधरी कचोली, पंचायत उप प्रधान रोशन लाल जी निहारखान बासला उप प्रधान नरेंदर ठाकुर, धीरज गौत्तम, रणजीत ठाकुर, कुलदीप भड़ोल, सोनू गंगेर, मनोज पराशर, अंकुश राकेश व अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top