बिलासपुर: आदर्श क्रेडिट सोसाइटी घोटाले की जांच हो: संदीप सांख्यान

News Updates Network
0
जिला कांग्रेस सेवादल के महासचिव संदीप सांख्यान हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 50 के करीब निवेशकों का पैसा आदर्श क्रेडिट सहकारी समिति हड़प चुकी है और निवेशकों को अपनी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को पड़ गया है। प्रदेश सरकार को इन निवेशकों के बारे में सोचना चाहिए कि कैसे इस तरह को चिट-फंड समिति के कार्यलयों को खोलने के लिए अनुमति दी गई ताकि हिमाचल व जिला बिलासपुर के भोले भाले निवेशकों को चुना लगाया जा सके। 

आदर्श क्रेडिट सहकारी समिति ने अकेले जिला बिलासपुर से 25 करोड़ की चपत गई है और यह समिति अपना बोरिया बिस्तर लपेट कर करीब 8 महीने पहले भाग चुकी है और निवेशकों में त्राहिमाम त्राहिमाम मची हुई है। पूरे देश मे इस सहकारी समिति को 809 शाखाएं काम कर रही थी, जिनमे 15000 के आसपास एजेन्ट एडवाइजर के रूप में काम कर रहे थे। इस सहकारी समिति की बैलंस शीट 150 करोड़ की दर्शायी गई है। अकेले जिला बिलासपुर में 1100 के एडवाइजर थे जबकि पूरे देश मे 21 लाख निवेशक हैं। 

इसके खातों में 9474 करोड़ की जमापूंजी और 12433 करोड़ के लोन बंट चुके हैं। अब ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि किस तरह से सरकार ने सारे नियम कानून को ताक पर रख कर इस सहकारी समिति को अपने कार्यलय खोलने के आदेश दे दिए और उसके उपरांत भी प्रदेश में इतना बड़ा गड़बड़ झाला चलता रहा। अगर इस मसले को कानूनी तौर पर देखा जाए संसद में चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 किया  पारित किया जा चुका है। 

उसके प्रावधानों के चलते सरकार ने लिक्वडेटर भी बिठाया गया है लेकिन निवेशकों के पैसों का समाधान कोई नही हो पा रहा है। जिला बिलासपुर के कुछ लोगों का निवेश ही 30 लाख रुपये से ऊपर है और 2 लाख से 5 लाख रुपये वाले निवेशकों की संख्या भी सैकड़ों में जिला बिलासपुर में ही है। ऐसे प्रदेश और केंद्र सरकार को इनके भारी निवेश को देखते हुए समाधान निकालना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top