हिमाचल : मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना - बोले वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आई

News Updates Network
0

ज्वालामुखी : शहरी विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर मां ज्वाला का  आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा उपस्थित रहे। 


मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से मंत्री को माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई है जो सड़कों पर आ गई है। धर्मशाला प्रकरण इसका प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में समाप्त हो रही है, इसे केवल मात्र मां, बेटा और बेटी ही चला रहे हैं। यह पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रह गई है, जिसकी न कोई नीति है और न ही कोई नीयत है। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है और आने वाले समय में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी समाप्त हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने जो गरीब दलित पिछड़े और असहाय मजदूर समाज के निम्न वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं उसका पूरा देश लाभ उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद ज्वालामुखी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन करने आए हैं ताकि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जा सके, साथ ही मां ज्वाला जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ताकि मां के आशीर्वाद से नई उमंग और उत्साह का सृजन हो। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में रिपीट करेगी और एक इतिहास बनाएगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई-झगड़ा कर रही है जबकि भाजपा एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top