बिलासपुर : बंदला पंचायत में 9 साल की बच्ची को पालतू कुत्ते ने काटा , कुत्ते की नस्ल कई देशों में है बैन

News Updates Network
0
बिलासपुर: जिला बिलासपुर की बंदला पंचायत में शनिवार सुबह एक पालतू कुत्ते ने नौ साल की छोटी बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा है कि उसके मुंह का बायां हिस्सा (Bandla Panchayat of bilaspur) पूरी तरह से खराब हो गया है. उसके परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया. जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

घायल बच्ची के मामा विक्रम चंद ने बताया कि वह बंदला (dog attack in bandla panchayat) के रहने वाले हैं और शनिवार सुबह वह गौशाला के पास थे. तभी वहां घास काट रही एक महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाई. जिसे सुनकर वह वहां पहुंचे और देखा कि कुत्ते उनकी भांजी को काट दिया है. उन्होंने बच्ची को कुत्ते से छुड़वाने की बहुत कोशिश की और अपने अन्य रिश्तेदारों को भी वहां बुलाया. काफी मुश्किल के बाद बच्ची को कुत्ते के मुंह से छुड़ाने में कामयाब हुए.

इस दौरान उन्हें भी हाथ में चोटें आई हैं और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इसके बाद वह घायल बच्ची को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. इस बारे में अस्पताल में तैनात डॉ. शुभम ने बताया कि यह डॉग बाइट का केस है. चेहरे का बायां हिस्सा काफी खराब हो चुका था. जिसके चलते नेत्र विशेषज्ञ की सलाह के बाद मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है

पिटबुल नस्ल का था कुत्ता: बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते बेहद आक्रामक और सिरफिरे होते हैं. इन प्रजातियों को जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाडा, इटली और फ्रांस में बैन किया गया है. ताकतवर जबड़ों वाला पिटबुल अपने इलाके के लेकर बहुत ही गुस्सैल होता है. गुस्सा आने पर मालिक भी इसे काबू नहीं कर पाता है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top