बिलासपुर : पुलिस ने पिकअप जीप व कार से शराब की खेप की बरामद , मामला दर्ज

News Updates Network
0
बिलासपुर जिला के अंतर्गत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में अवैध रूप ले जाई जा रही देसी शराब की 55 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले में मामले में स्वारघाट पुलिस ने बिना कागजात पिकअप जीप से संतरा ब्रांड देसी शराब की 50 पेटियों को अपने कब्जे में लिया है। 

जानकारी के अनुसार गत रात स्वारघाट पुलिस थाना के प्रभारी बलवीर सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा चौक पर नाका लगाकर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी तो इतने में बिलासपुर की तरफ से एक चंडीगढ़ नंबर की पिकअप जीप आई। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 50 पेटियां (600 बोतलें) पहाड़ी संतरा शराब की पाई गईं। पिकअप के अंदर 2 व्यक्ति सवार थे। 

उनसे जब शराब को लेकर पूछताछ की गई तो वे कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके, जिस पर पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया। पिकअप चालक की पहचान देवेंद्र कुमार गांव दबेटा जिला रूपनगर तथा साथ बैठे व्यक्ति की पहचान शम्मी कुमार गांव हटली जिला ऊना के रूप में हुई है। डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि इस बाबत थाना स्वारघाट में एचपी एक्साइज एक्ट-39 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कार से 5 पेटी देसी शराब बरामद

दूसरे मामले में भराड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से 5 पेटी देसी शराब बरामद की है। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी से आज एक टीम थाना प्रभारी दलीप सिंह की अगुवाई में गश्त करने लदरौर की तरफ गई थी। 


जब टीम कोठी के पास पहुंची तो लदरौर की तरफ से एक कार आई, जिसे कोठी के पास रोका। कार में चालक और उसके साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ था। कार को चैक करने पर उसमें 5 पेटी देसी शराब बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top