India : Omicron Virus : भारत में ओमिक्रोन का कहर, बढ़ने लगी ओमिक्रोन संक्रमितो की संख्या ,केंद्र ने जारी किया चेतावनी : Read More

News Updates Network
0


बड़ी और गंभीर खबर आ रही है कोरोना वायरस के नये वैरिएंट "ओमिक्रोन" को लेकर. जहाँ एक ओर कुछ दिन पहले ओमिक्रोन वैरिएंट के केस कुछ सिमित थे. वही अब नये सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस के नये वैरिएंट "ओमिक्रोन" के कुछ 32 संक्रमित पाए जा चुके है. देश में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता का माहौल बनता दिखाई दिया.


देश में एक दिन में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए. अब देश में नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 32 पर पहुंच गई है. नए मामलों में 7 मरीज महाराष्ट्र के हैं, जबकि 2 मरीज गुजरात में मिले हैं. इस बीच नए वैरिएंट के दुनिया भर में तेजी से फैलाव के बीच देश में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिखाई जा रही लापरवाही से केंद्र सरकार चिंतित है.


केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम जनता से मास्क लगाने की अपील की. साथ ही इस लापरवाही के कारण महामारी की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात और ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी करेंगे.


शुक्रवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए, जिनमें से 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र से हैं. इसे लेकर राज्य में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 17 हो गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि आज संक्रमित मिले 7 में से 4 मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. मुंबई में संक्रमित हुए मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है. इन्होंने तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका- नैरोबी (कीनिया) की यात्रा की थी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top