HP News : Nalagarh : बच्ची को चुटकी काटने की कीमत कोई नालागढ़ के इस युवक से पूछे, कोर्ट ने सुनाई यह सजा : Read More

News Updates Network
0
बद्दी : फिल्म का एक प्रसिद्ध डायलॉग है कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...। इस डायलॉग पर कितने की मीम्स बन चुके है। यहां हम भी एक चुटकी ही बात कर रहे हैं, पर यह चुटकी एक बच्ची को काटी गई थी और बच्ची को एक चुटकी काटने की कीमत क्या हो सकती है यह नालागढ़ के एक युवक को अब अच्छे से पता होगा। 

जी, हां, बच्ची को चुटकी काटने के कारण एक युवक को तीन साल की जेल और एक हजार रूपए जुर्माने की सजा मिली है। मामला वर्ष 2013 का है। नालागढ़ में एक नाबालिग एक छोटी बच्ची के साथ एक दुकान में कुरकुरे लेने गई थी। दोनों बच्चियां जब कुरकुरे लेकर वापस लौटी तो घर के बेट के आगे खड़े रामनाथ निवासी कंसारा पोस्ट ऑफिस नाहरा जिला सीतामादी बिहार ने उस बच्ची की टांग पर चुटकी काट ली।

बच्ची ने उसे देखा तो वह वहां से भाग गया, परंतु लड़की ने रामनाथ के कपड़े देख लिया, जो कि उस वक्त जींस और हरे रंग की टी शर्ट पहना था। लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई और मां ने प्रकरण दर्ज करा दिया। लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

इस मामले की सुनवाई करते हुए नालागढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहित बंसल ने आरोपी रामनाथ को दोषी ठहराते हुए तीन साल के कारावास व एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। सहायक न्यायवादी गीतांजलि शर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में नालागढ़ में एक नाबालिग लड़की एक छोटी बच्ची के साथ बाजार में कुरकुरे लेने लगी। 

कुरकरे लेकर जब वह वापस आ रही थी तो लड़की के घर के गेट के आगे रामनाथ ने उसकी टांग में चुटकी काटी। इस मामले में न्यायालय ने रामनाथ को सजा सुनाई है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top