HP News : Mandi : पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर चोरी हुई बैटरियां की बरामद : Read More

News Updates Network
0


सप्ताह भर पूर्व नौण व आसपास के इलाकों से सड़क के किनारे खड़े किये गए टिपरों से चोरी की गई बैटरियां गोहर पुलिस ने बरामद कर ली हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को बल्ह विस से गिरफ्तार किया है, जबकि एक चोर की अभी भी पुलिस को तलाश है। 


बता दें महीने भर के अंदर गोहर क्षेत्र में चोरी की 2 अलग.अलग घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने लोगों व अपने आलाधिकारियों से खूब वाहवाही लूटी है। सनद रहे पहली व दो दिसंबर की रात नौण व आसपास के क्षेत्र से शातिरों ने सड़क के किनारे खड़े गए टिप्परों की बैटरियां चोरी की थीं। इस मामले में गोहर पुलिस ने एक बल्ह तथा दूसरा भौर क्षेत्र के व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

दोनों से पुलिस रिमांड के बाद गलमा नामक गांव से टिप्परों की तीन बड़ी बैटरियां बरामद कर ली हैं। बता दें कि ओम चंद निवासी नौण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि क्षेत्र में रात को सड़क किनारे खड़े तीन टिप्परों की बैटरियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। क्षेत्र में आए दिन सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों से टायर, बैटरी तथा यहां तक नंबर प्लेट्स के चोरी होने के मामलों को पुलिस ने सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। 


थाना की ओर से मामले के जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि शातिरों ने चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल किया था ताकि शातिर पुलिस व लोगों को चकमा देने में कामयाब हो सके। फि लहाल मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि इनका एक साथी अभी फरार है। थाना प्रभारी गोहर इंस्पेक्टर अश्विन शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top