HP News : NTPC Alert : कुल्लू पार्वती जल विद्युत परियोजना में यूनिट लोड कम हो जाने पर जारी किया अलर्ट : Read More

News Updates Network
0
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण - 2 के पावर हाउस की दो यूनिटस जीवा नाला एवं हुरला में उपलब्ध पानी के हिसाब से 70 से 130 मेगावाट पर चल रही है। लेकिन यूनिटस के अचानक लोड कम हो जाने या ट्रिप हो जाने की वजह से शीलागढ आउटफॉल स्ट्रक्चर से पानी का रिसाव हो सकता है। 

जिससे उस दौरान पानी के चपेट में आने से जान माल की क्षति हो सकती है। इस वजह से गडसा वैली के हुरला नाला तथा सैंज वैली के जीवा नाले का पानी कभी भी घट- बढ सकता है। अतः समस्त स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि वह स्वंय नाले के किनारे न जाएं एवं पशुओं को भी नाले के किनारे न जाने दें। यह जान लेवा हो सकता है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू 
जिला आपातकालीन केन्द्र टोल फ्री नंबर 1077

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top