HP News : Kullu :मोबाइल वैन एक सप्ताह तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की देगी जानकारी : Read More

News Updates Network
0


कुल्लू : देशभर में किसानों व बागवानों की फसल को मौसम व अन्य आपदाओं से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है। लेकिन जानकारी के अभाव में अभी भी किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में अब जिला कुल्लू में 1 सप्ताह तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को मोबाइल वैन के द्वारा जागरूक किया जाएगा।

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बागवानी विभाग के कार्यालय से निजी कंपनी की मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. बीएस चौहान उपस्थित रहे। वहीं निजी कंपनी की मोबाइल वेन 1 सप्ताह तक जिला के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा करेगी और लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करेगी। 


गौर रहे कि भारतीय अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा भाग कृषि पर आधारित है। इसी वजह से भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। हालांकि, कृषि व्यवसाय करते समय किसानों का काफी जोखिम का सामना करना पड़ता है। उनकी फसल की गुणवत्ता कैसी होगी ये बात मौसम चक्र और वर्षा पर निर्भर करती है। भारत में हर साल किसानों को मौसम की मार झेलना पड़ता है। इस कारण उन पर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा हो जाता है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती हैै। 


इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने उन किसानों के लिए जिनकी फसल मौसम के कारण बर्बाद हो जाती है एक योजना चला रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत बागवानों व किसानों की फसल का बीमा होता है। यदि उनकी फसल आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट होती है तो सरकार ऐसे किसानों को उचित मुआवजा देती है, जिससे किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ बीएम चौहान का कहना है कि जब आप खेत में अपनी फसल को बोते हैं तो उसके 10 दिनों के अंदर आप इस योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना में फसल तैयार करने से लेकर काटने तक के 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

निजी कम्पनी के प्रबंधक किशोर का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत काफी कम प्रीमियम में किसान व बागवान इसका लाभ ले सकते हैं। वही फसल के नुकसान पर कंपनी के द्वारा तुरंत अपने की भरपाई भी की जाती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top