HP News : Kangra : साधारण परिवार से संबंध रखने वाला अमन कुमार काल्पनिक चित्रकारी में की महारत हासिल : Read More

News Updates Network
0
उप मंडल फतेहपुर तहत पढ़ती पंचायत डक गांव वस्सियां के अमन कुमार काल्पनिक चित्रकारी में महारत हासिल है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले इस युवा की कलाकारी की आजकल खूब सराहना हो रही है। अमन कुमार के पिता जसो राम राजा का तालाब में कारपेंटर की दुकान करते हैं। अमन कुमार को बचपन से काल्पनिक चित्रकारी का शौक था। 

वह बचपन में एक कार्टून टीवी सीरियल देखने से इस कदर प्रभावित हुआ की पहली कक्षा से ही उसे कार्टून बनाने का शौक जाग गया।अमन अक्सर अपनी कापियों पर कार्टून बनात गया और उसके दोस्त उसकी खूब प्रशंसा करते गए।इस बीच उसका आत्म विश्वास बढ़ता गया और उसी के सहारे उसकी कला में भी निखार आया।उसके दोस्त कापियों पर अक्सर अपना नाम ड्राइंग से लिखवाते थे।वह बचपन से लेकर आजकल तक पढ़ाई के अलावा सिर्फ स्केच बनाने पर ही अधिक फोकस करता है। 

2O18 से अमन कुमार ने पोर्ट्रेट स्केच बनाने शुरू किए हैं।अब तक करीब बीस लोगों के स्केच बनाकर लोगों को दे चुका है।लोग अब उसे इसकी एवज में पैसे भी देना शुरू कर चुके हैं। अमन कुमार संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर,मदर टेरेसा,गुरु नानक देव,गुरु तेग बहादुर,सुभाष चंद्र बोस आदि के स्केच बना चुका है।वह आज की युवा पीढ़ी की तरह स्मार्ट मोबाइल फोन पर चिपके रहने की बजाए इस आर्ट को अपना व्यवसाय बनाने में लगा हुआ है।

अपनी कला में वह इस कदर निपुण हो चुका की किसी भी व्यक्ति का आज काल्पनिक स्केच वह बना सकता है।अक्सर स्केच बनाकर वह सोशल मिडिया पर पोस्ट कर देता जिसकी वजह से लोग उसकी खूब प्रशंसा करते हैं।उसका कहना की वह अपनी पेंटिंग एक हजार रूपये में बेचकर अपनी पढ़ाई पर खर्च करता है। अमन कुमार पीजी कालेज देहरी में वीकाम कर रहा है। अमन कुमार का परिवार पहले गांव गुरियाल में रहता था आजकल वह राजा का तालाब नजदीक वसियां गांव में रह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top