HP News :Himachal Assembly Session :हिमाचल पुलिस के वेतन मसले पर विधानसभा में हंगामा, मंत्री राकेश पठानिया का जवाब - यह कांग्रेस की ही देन - कांग्रेस ने किया वॉकऑउट : Read More

News Updates Network
0
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तपोवन में दूसरे दिन भी कांग्रेस ने वॉकआउट किया है. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक हो गई. कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के जरिये प्रश्नकाल न कराकर पुलिस कर्मियों की समस्या पर चर्चा की मांग की थी. इस पर सदन में हंगामा हुआ.

प्रश्नकाल शुरू होने के बाद कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते रहे और वेल में आ पहुंचे. और बाद में विधायकों ने वाकआउट कर लिया. हालांकि, प्रश्नकाल खत्म होते ही कांग्रेस विधायक सदन में लौट आए थे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों के मुद्दों पर सदन से वाकआउट किया गया. 

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ही पुलिस के मुद्दे सुलझाने की मांग की है. पुलिस कर्मियों में असंतोष है. कांग्रेस विधायक दल के चीफ विहिप जगत सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के परिजनों पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाएं और शांतिपूर्वक अपनी बात कहने आए परिजनों पर कार्रवाई करना गलत है.


मंत्री राकेश पठानिया ने पुलिस कर्मियों के साथ अन्याय के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2015 में अधिसूचना जारी कर पुलिस को बांड के तहत 8 वर्ष तक अनुबंध पर लाया था. वन मंत्री ने कांग्रेस के वाकआउट करने पर कहा कि कांग्रेस नेता पुलिस कर्मचारियों के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं. 2003 में ओल्ड पेंशन स्कीम की व्यवस्था भी पूर्व कांग्रेस सरकार की ही देन है.

इससे पहले, सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सवर्ण आयोग पर काफी हंगामा हुआ था. सदन के बाहर समर्थकों ने जमकर हल्ला बोला था. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. बाद में सरकार ने सवर्ण आयोग की मांग मानते हुए इसके गठन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी थी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top