HP News : Hamirpur : PNB Bank Froud : पीएनबी बैंक के कैशियर ने 9 लाख 73 हजार का किया घोटाला : जांच जारी : Read More

News Updates Network
0
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से गबन का एक बड़ा मामला रिपोर्ट किया गया है, जो जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि यहां बैंक के कैशियर ने ही इस अपराध को अंजाम दिया है। बतौर रिपोर्ट्स, बैंक में कुल 9 लाख 73 हजार रुपए का गबन हुआ है। 

अलग-अलग उपभोक्ताओं के खाते से गायब हुई रकम 

वहीं, यह मामला सबके सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुर कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा समीरपुर के कैशियर ने विभिन्न उपभोक्ताओं के खाते से खुद ही यह रकम गायब कर दी। बताया गया कि यह शाखा पुलिस थाना भोरंज के अंतर्गत आती है। 


थाने में इस संबंध में बैंक के मैनेजर द्वारा ही शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि कैशियर द्वारा यह पैसे किसके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए, लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी कैशियर ने विभिन्न ट्रांजेक्शन कर कुल नौ लाख 73 हजार की राशि स्वयं ही निकाल ली है। 

प्रबंधक ने अपनी शिकायत में बताई यह बात 

बैंक मैनेजर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि इनके बैंक की समीरपुर स्थित शाखा के कैशियर ने 11 अक्तूबर 2021 से लेकर 17 नवंबर 2021 तक विभिन्न उपभोक्ताओं के खाते से स्वयं ही बैंक ट्रांसफर व अन्य निकासियों के माध्यम से कुल 9.73 लाख निकाल लिए। 

वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोरंज थाना के अंतर्गत आने वाली अवाहदेवी चौकी प्रभारी को जांच के लिए जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top