HP News : Energy Minister : ऊर्जा प्रदेश के रूप में उभरा है हिमाचल : सुखराम चौधरी : Read More

News Updates Network
0


ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में लगभग 11 करोड़ रुपए की दो योजनाओं का लोकार्पण किया जिसमें 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पपरोला व 33 केवी एचटी लाइन कंगैहन-चढियार शामिल हैं। 


इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र पपरोला में सब स्टेशन की डिमांड पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा को लेकर नई क्रांति आई है। प्रदेश में 10940 मैगावाट बिजली पैदा हो रही है जिससे हम दूसरे राज्यों की बिजली की समस्या का भी समाधान कर रहे हैं। सरकार का वर्ष 2022 तक प्रदेश के अंतिम घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।


पपरोला के 33 केवी सब स्टेशन से नगर पंचायत पपरोला समेत 15 पंचायतों के 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा जबकि 33 केवी एचटी लाइन कंगैहन-चढियार से 70 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 53 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जबकि 59 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। 


उन्होंने कहा कि एक तरफ  जहां बड़ा भंगाल जैसा दुर्गम क्षेत्र सोलर ऊर्जा की रोशनी से जगमग हुआ है, वहीं अटल टनल के माध्यम से अब लाहौल-स्पीति में 12 महीने विद्युत की आपूर्ति दी जा रही है। स्मार्ट मीटर के तहत धर्मशाला व शिमला में काम चल रहा है। प्रदेश में अब बिजली परियोजनाओं को नई तकनीक से लगाया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करने से पर्यावरण को नुक्सान नहीं होगा।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 5 मैगावाट से कम क्षमता वाले बिजली प्रोजैक्टों को स्थापित करने के लिए सरकार ने नियमों को सरल किया है। जल्द ही इन परियोजनाओं का आबंटन किया जाएगा। बड़ा भंगाल में हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट को दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विधायक मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में पानी, बिजली व सड़कों का विस्तार हुआ है। उतराला-होली सड़क मार्ग का काम शुरू होने वाला है जिसके बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांता देवी, कंचन शर्मा, राज्य विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता जफर इकबाल, संयुक्त निदेशक बोर्ड अनुराग पराशर, अधिशासी अभियंता सुरिंद्र वर्मा, मोहित ठाकुर सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार विजय शर्मा, प्रदीप दीक्षित, अजय जम्वाल, अश्वनी कुमार, संजय सोनी, सुरिंद्र कपूर, डाॅ. देवेंद्र सूद, पंकज मेहरा व अनीता सूद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top