HP News : Dharamshala : Omicron Virus : High Risk देशों से आने वाले नागरिकों का सात दिन का क्वारंटीन जरूरी : Read More

News Updates Network
0
धर्मशाला : जिला में ओमीक्रोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। इसको लेकर दुनिया के 12 देशों यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से कांगड़ा जिला में आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य किया गया है। 

डी.सी. कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इन देशों से आने वाले नागरिकों का एयरपोर्ट पर आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट किया जाएगा। पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को उपरोक्त नागरिकों के क्वारंटीन की निगरानी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर वायरस के संक्रमण का खतरा न हो।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग तथा हाथों को बार-बार धोने की शर्तों की नियमित तौर पर अनुपालना सुनिश्चित करने पर ही वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि बुखार, सर्दी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट अवश्य करवाएं। इस के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्ट की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके अलावा कोविड टीकाकरण को लेकर भी जिला में अभियान को तेज किया गया है। इस दौरान सी.एम.ओ. कांगड़ा डा. गुरदर्शन ने ओमीक्रोन को लेकर डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा जारी हिदायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ए.डी.एम. रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top