HP News : Bilaspur : Bumber Thakur : कभी भी किसी भी आपात स्थिति में बंबर ठाकुर को याद करना, हमेशा आपके कार्य में करूंगा सहयोग : बंबर ठाकुर : Read More

News Updates Network
0
बिलासपुर :बिलासपुर से 14 किलोमीटर दूर भगेड में घुमारवीं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व  नेताओ सहित कितने ही शुभचिंतकों ने बंबर ठाकुर आगे बढ़ो - हम तुम्हारे  साथ हैं , यह मंहगाई कहाँ से आई –भाजपा लाई भाजपा लाई आदि जोरदार नारों के बीच सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का फूल मालाएँ पहना कर भव्य स्वागत किया गया | घुमारवीं क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाये गए इस सम्मेलन में बंबर ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया था |

विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में बंबर ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि  उन्होने विधायक रहते और उसके बाद भी निरंतर बिलासपुर जिला के सभी क्षेत्रों के लोगों की बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के सेवा करने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी है |  जिस कारण न केवल सदर विधान सभा क्षेत्र के लोग बल्कि जिला भर के लोग एक जुट होकर उनके पीछे खड़े हैं | 

घुमारवीं क्षेत्र के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया  कि पिछले 4 वर्षों से उनके साथ स्थानीय नेताओं द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और कोई भी सत्ताधारी ही नहीं बल्कि अपनी पार्टी के नेता भी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं जिस कारण उन्हें विभिन्न कठिनाइयों व परेशानियों से जूझना पड़  रहा है |

बंबर ठाकुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें समाज के सभी वर्गों और समुदायों का सहयोग निरंतर मिल रहा है और वे भी अपनी ओर से पूरी लगन व मेहनत से जनता की सेवा दिन- रात करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं | उन्होने कहा कि उनकी ताकत उनके मतदाता और उनके समर्थक हैं इसलिए वे उनकी हर मुसीबत में उनके साथ खड़े हैं | 

उन्होने सभी को आश्वासत किया कि वे किसी भी आपात स्थिति अथवा कठिनाई के समय उन्हें याद करें वे उनके हर कार्य में उनका सहयोग करने को तैयार हैं | जबकि समाज के सामूहिक कार्यों को सम्पन्न करवाने के लिए जनता के प्रबल सहयोग से ही सफलता मिलती है इसलिए वे भी निरंतर अपना प्यार और सहयोग बनाए रखें ताकि उन्हें विकास कार्यों को सम्पन्न करवाने में पूर्व की भांति सफलता  मिलती रहे  |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top