शिमला: दो और छात्राओं ने जड़ा छेड़छाड़ का आरोप रोहडू कॉलेज प्रिंसिपल पर , ले गया था शिमला-चंड़ीगढ़

News Updates Network
0
रोहडू. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रोहड़ू के सीमा कॉलेज (Rohru Seem College) के कार्यकारी प्रिंसिपल पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. अब दो और छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी प्रिंसिपल की कारगुजारी को लेकर दो और छात्राओं ने कॉलेज वुमेन सेल को शिकायत दी है.

इससे पहले, एक छात्रा से प्रिंसिपल पर फोन पर अश्‍लील बातें और बरगलाने का आरोप लगाया था. बाद में शिक्षा विभाग ने आरोपी को निलंबित कर दिया था. लेकिन अब दो और छात्राओं के सामने आने से आरोपी की मुश्किलें बढ़ेंगी.

जानकारी के अनुसार, कालेज की ही दो और छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कार्यकारी प्राचार्य कुछ छात्राओं को कार्यक्रम के नाम पर शिमला और चंडीगढ़ ले गया था. उन्हें होटल में ठहराया, जहां नशे की हालत में कार्यकारी प्राचार्य उनके कमरे में घुस आया. 

कालेज में गठित वुमन सेल को दिए शिकायत पत्र में छात्राओं ने कहा है कि एक कार्यक्रम के नाम पर तीन अक्टूबर को कार्यकारी प्राचार्य बृजेश चौहान लड़कियों के एक समूह को पहले शिमला ले गया. 3 अक्टूबर को शिमला के एक होटल में उन्हें ठहराने के बाद बताया गया कि सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है, लेकिन छात्राओं को अगले दिन चंडीगढ़ घुमाने ले गया. चंडीगढ़ में एक होटल में उन्हें ठहराया और अगले दिन शिमला वापस ले आया.

छात्राओं का आरोप है कि 5 अक्टूबर को वे शिमला में निजी होटल में रुकी थीं. इस दौरान रात को आरोपी नशे में उनके कमरे में आया और बाजू पकड़कर फोटो लेने की कोशिश की. रात को भी आरोपी उनके कमरे का दरवाजा खटखटाता रहा. अगली सुबह वे ग्रुप छोड़कर घर लौट आईं. वुमन सेल ने शिकायत पत्र को उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दिया है.

मामला सामने आने के बाद आरोपी को सस्पेंड किया गया है. लेकिन फिलहाल, उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती है. क्योंकि आरोपी को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे रखी है. एक छात्रा छात्रा नाबालिग है और पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

रोहडू के डीएसपी चमन लाल ने बताया कि अब तक कोई नई शिकायत उन्हें मिली है और शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. पहले मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top