T20 World Cup: भारत दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंचा! सेमीफाइनल से बस एक कदम दूर : Read More

News Updates Network
0
दुबई. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में टीम ने (India vs Scotland) स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया. टीम की यह टूर्नामेंट की (T20 World Cup 2021) दूसरी जीत है. टीम का रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा है. यानी इस मामले में टीम टाॅप पर है. ओवरऑल टीम 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 85 रन बना सकी थी. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 6.3 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया. टीम अंतिम मुकाबले में 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ेगी.

ग्रुप-2 की बात की जाए तो 7 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम यदि न्यूजीलैंड को हरा देती है ताे टीम इंडिया के सेमीफाइनल की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि उसका रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. टीम को इंडिया तब सिर्फ नामीबिया को हराना होगा. यूएई के रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान का जीत प्रतिशत न्यूजीलैंड के मुकाबले अच्छा है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है.

टीम इंडिया 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम कमाल करना चाहेगी. हालांकि पहले 2 मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम की उम्मीदों को झटका लगा है. ग्रुप से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरे स्थान के लिए भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 70 रन जोड़े. केएल राहुल ने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. रोहित 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने 19 गेंद पर नाबाद 50 बनाए. 6 चौके और 3 छक्का लगाया. विराट कोहली 2 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top