T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका की विजयी हैट्रिक, बांग्लादेश को छह विकेट से हराया Read More

News Update Media
0

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप 2021 के ग्रुप 1 मैच में बांग्लोदश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बांग्लादेश के अलावा इस ग्रुप से श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के छह अंक हो गए हैं और सेमीफाइनल के लिए अपने ग्रुप से उसका दावा सबसे मजबूत हो गया है। टीम ने अंकतालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड पहले से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आस्ट्रेलिया तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। ग्रुप एक और ग्रुप-2 से टॉप की दो टीमें पहुंचेंगी। इस ग्रुप में बांग्लादेश को चार मैचों में एक में भी जीत नहीं मिली और वह तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। वेस्टइंडीज तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर बांग्लादेश से आगे है। श्रीलंका को चार मैचों में केवल एक में जीत मिली और उसके दो अंक रहे। ग्रुप 1 से इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका का ही सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने आबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 18.2 ओवर में केवल 84 रनों पर समेट दिया और फिर 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश से मिले 85 रन के आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 33 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इनमें क्विंटन डिकॉक (16), रीजा हेंड्रिक्स (4) और एडेन मार्करम (0) का विकेट शामिल था। इसके बाद कप्तान तेम्बा बवूमा (नाबाद 31) और रासी वेन डेर डुसेन (22) ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। बवूमा ने 28 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाए। डुसेन ने भी 27 गेंदों पर 2 चौके लगाए। डेविड मिलर ने नाबाद पांच रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा मेहदी हसन और नसुम अहमद को एक-एक विकेट मिला।

हमारे गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं था

शारजाह। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इंग्लैंड से मिली हार और विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद कहा कि हमने शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि हमारे गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। शनाका ने कहा, कई खिलाडिय़ों के लिए यह पहला विश्व कप है, लेकिन जैसे-जैसे हम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ रहे हैं, हमारे गेंदबाज काफी कुछ सीख रहे हैं। हमें पता था कि ओस गेम में आने वाली है और इसका हमें फायदा मिलेगा लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top