HP News: HRTC Conductor : एचआरटीसी के छह डिपुओं को नहीं मिला एक भी कंडक्टर :Read More

News Update Media
0

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हाल ही में नए कंडक्टरों के ज्वाइनिंग की जो अधिसूचना जारी की है, उसमें आधा दर्जन डिपुओं को एक भी कंडक्टर नहीं मिल पाया है। यही नहीं, तीन डिपो ऐसे भी हैं, जिन्हें एक-एक कंडक्टर ही मिल पाया है। ऐसे में नए कंडक्टरों की उम्मीद लगाए बैठे डिपुओं को जरूर झटका लगा है। क्योंकि डिपुओं में ज्यादातर रूट बहाल हो रहे हैं,जोकि कंडक्टरों की कमी के चलते एक बार फिर बंद हो सकते हैं। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 564 कंडक्टरों की ज्यादातर ज्वाइनिंग ऊपरी हिमाचल के डिपुओं में की है। 
निचले हिमाचल के डिपुओं को उम्मीद से भी कम कंडक्टर मिल पाए हैं। ऐसे में संबंधित डिपो भी निगम के नए कंडक्टर आबंटन से काफी आहत हैं। प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम के 30 डिपो हैं। हाल ही में जो नए कंडक्टरों की अधिसूचना जारी की गई है, उसमें 24 डिपुओं को ही नए कंडक्टर मिल पाए हैं, जबकि छह डिपुओं को एक भी कंडक्टर नहीं मिल पाया है। यही नहीं, 11 डिपो ऐसे भी हैं, जिन्हें एक, दो या फिर तीन या फिर नौ कंडक्टर ही मिल पाए हैं। इतने कम कंडक्टर मिलने से निगम की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।

अगर हम हमीरपुर डिपो की ही बात करें, तो हमीरपुर डिपो को सिर्फ एक महिला कंडक्टर ही मिल पाई है। हालांकि डिपो को करीब 30 कंडक्टरों की जरूरत है। डिपो में 183 रूटों में से अभी तक 150 के करीब रूट बहाल हो चुके हैं। इन रूटों का जिम्मा 172 कंडक्टरों के हवाले है। इनमें से 20 कंडक्टर निगम के अलग-अलग बस अड्डों व बुकिंग काउंटर इत्यादि में सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में निगम करीब 152 कंडक्टरों से ही अभी तक काम चला रहा है। 

इस तरह निगम के दूसरे डिपो भी नए कंडक्टरों की आस लगाए बैठे थे, उन्हें जरूर झटका लगा है। हालांकि संबंधित कंडक्टरों को सप्ताह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें डिपो इंचार्ज के पास ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। सभी कंडक्टरों को नियुक्ति अनुबंध पर की गई है, इन्हें 5910+2400 ग्रेड और 8310 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। 

कहां, कितने कंडक्टरों को ज्वाइनिंग

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रिकांगपिओ डिपो को 78, लोकल यूनिट शिमला डिपो को 69, केलांग डिपो को 57, रामपुर डिपो को 48, नालागढ़ डिपो को 47, रोहडू डिपो को 41, रूरल यूनिट शिमला डिपो को 40, सोलन डिपो को 36, नेरवा डिपो को 29, नाहन को 20, तारादेवी को 19, परवाणु व धर्मपुर डिपो को 16-16, सरकाघाट को नौ, बिलासपुर व नगरोटा बगवां को 8- 8, जोगिंद्रनगर को सात, करसोग व ऊना डिपो को 4-4, चंबा डिपो को तीन, सुंदरनगर डिपो को दो और हमीरपुर, पालमपुर व देहरा डिपो को 1-1 कंडक्टर की सौगात दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top