HP News :HRTC : एचआरटीसी पेंशनरों की दिवाली, बढ़ी हुई पेंशन के साथ 19 फीसदी डीए भी मिला : Read More

News Update Media
0

दिवाली पर सरकार ने एचआरटीसी पेंशनरों को राहत देते हुए त्योहार से पहले ही बढ़ी हुई पेंशन खातों में डाल दी है। साथ ही 19 प्रतिशत डीए और चार प्रतिशत आईआर भी खातों में डाला गया है। एचआरटीसी कर्मचारियों को पहली नवंबर को बढ़ा हुआ वेतन देने के बाद निगम के पेंशनरों की पेंशन में भी बढ़ोतरी कर दी गई। निगम के पेंशनरों को मंगलवार को निगम ने 19 प्रतिशत डीए और चार प्रतिशत आईआर अंतिम राहत के साथ पेंशन खाते में डाली है, जिससे दीवाली के मौके पर प्रदेश के सात हजार पेंशनरों की खुशी और बढ़ गई है। 

बढ़ी हुई पेंशन मिलने से पेंशनरों ने राहत की सांस ली है। उन्हें पिछले एक साल से न तो समय पर पेंशन मिल रही थी और न ही वितीय लाभ। निगम से सेवानिवृत्त हुए हजारों पेंशनरों को प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के प्रति इस बारे में रोष था। इससे पहले एचआरटीसी कर्मचारियों को भी सरकार ने राहत दी है। प्रदेश सरकार ने दिवाली पर एचआरटीसी के हजारों कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है।

सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए निगम के हजारों कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर माह की पहली तारिख पर 15 प्रतिशत डीए के साथ वेतन दिया है। ऐसे में कर्मचारियों के बेसिक वेतन के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में निगम में कार्यरत 11 हजार कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। 

सरकार द्वारा वादे को पूरा करने पर जेसीसी उपाध्यक्ष व ड्राईवर्ज यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर व सचिव खमेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई है कि आचार संहिता हटने के बाद अन्य वित्तीय लाभों को भी सरकार अदा कर निगम कर्मचारियों व पेंशनरों को राहत पहुंचाएगी। (एचडीएम)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top