HP News: Shimla : HRTC New Conductors Joining : HRTC में कल से होगी नए परिचालकों की नियुक्ति : Read More

News Updates Network
0
शिमला : एचआरटीसी में जल्द ही नए परिचालक मिलने वाले हैं। निगम सोमवार व मंगलवार से नए परिचालकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। एचआरटीसी प्रबंधन कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से रिक्मैंडेशन का इंतजार कर रहा था। ऐसे में अब कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से एचआरटीसी को नए कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए रिक्मैंडेशन मिल चुकी है। कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद अब जल्द नए परिचालकों की नियुक्ति शुरू हो जाएगी। 

एचआरटीसी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार से नए परिचालकों की नियुक्ति डॉक्यूमैंटशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 30 सितम्बर को पोस्ट कोड 762 के तहत हिमाचल परिवहन निगम बस परिचालक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था और मैरिट के  आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जबकि स्वतंत्रता सेनानी, ओबीसी का एक और एससी आरक्षित श्रेणी के 2 पद समेत कुल 3 पद खाली रह गए थे। आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए दिसम्बर 2019 में आवेदन मांगे थे। 

आवेदन आने के बाद आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1882 अभ्यर्थियों को आयोग ने 23 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक और उसके बाद 18 से 19 जून 2021 तक आयोजित 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया था। 

लिखित परीक्षा के दौरान नकल के 2 मामले सामने आने पर काफी विवाद हुआ था। कांगड़ा जिले के शाहपुर और शिमला जिले के परीक्षा केंद्रों में नकल के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस में केस तक दर्ज हुआ। पुलिस विभाग की लंबी जांच और सब डिवीजन एग्जाम को-ऑर्डीनेटर की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार को यह मामला भेजा गया था। ऐसे में अब कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है और अब जल्द एचआरटीसी में नए कंडक्टरों की नियुक्ति होगी। 

निगम में परिचालकों की नई नियुक्तियां होने के बाद प्रदेश के ग्रामीण बंद हुए रूट पर भी बसें चलेंगी। कोरोना काल में एचआरटीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों के कई रूट बंद कर दिए थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इन रूटों पर धीरे-धीरे बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। करीब 20 प्रतिशत रूट अभी भी ऐसे हैं, जिन पर बस सेवा अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। 

एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक भूपेंद्र अत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग से नए परिचालकों की नियुक्ति के लिए रिक्मैंडेशन आ चुकी है। जल्द ही निगम में नए परिचालकों की नियुक्ति होगी। सोमवार और मंगलवार से नए परिचालकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top