HP News: Kullu Janmanch: सड़क-बिजली-पेयजल समस्याओं से दुखी लोग : Read More

News Update Media
0
जनमंच में दूषित पेयजल की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण; 24वें जनमंच में निपटाईं 50 समस्याएं, सात विभागों को भेजीं

राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित 24वें जनमंच में सड़क, बिजली और पेयजल की समस्याओं पर फोकस रहा। जिला परिषद के वशिष्ठ वार्ड से संबंधित 14 पंचायतों के ग्रामीण अपने-अपने इलाके की समस्याएं लेकर जनमंच में पहुंचे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिकायतों को सुना। जनमंच में कुल 57 शिकायतें पहुंची, जिसमें से 50 का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि सात समस्याएं विभिन्न विभागों को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित की गई। 


जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में मनाली विधानसभा क्षेत्र की कुल 13 बुरुआ, चचोगा, गोजरा, हलाण-एक, जगतसुख, करजां, नग्गर, पलचान, प्रीणी, रूसमू, सरसेई, सोयल तथा वशिष्ट की समस्याओं को सुना गया। खास यह है कि अधिकतर मामले प्री-जनमंच में भी सुलझाए गए थे। समस्याओं का समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता जनमंच में बाकायदा शिक्षामंत्री का आभार प्रकट करने पहुंचे। प्री-जनमंच में 60 से अधिक शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया।

जगतसुख के पैनू राम सोनी ने बागीचों से होकर गुजर रही बिजली लाइनों को हटाने, सरला देवी ने बटाहर सड़क के निर्माण, घनश्याम ठाकुर ने भनारा में बिजली लाइन से पेश आ रही दिक्कतों का मामला उठाया। घनश्याम ने गांव को सप्लाई होने वाले पेयजल टैंक की मरम्मत, बुरुआ के चूड़ामणि ने बार-बार बिजली गुल होने, लाल चंद ने हरिपुर के लिए सप्लाई हो रहे पेयजल टैंकों की सफाई नहीं होने का मामला पुरजोर तरीके से उठाया, जिस पर शिक्षामंत्री ने तुरंत मामलों को निपटाने के आदेश दिए। 


बुरुआ के लोत राम ने आयुर्वेदिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं होने, किशोर ने सरसेई में जलशक्ति विभाग की ओर से जलजीवन मिशन के तहत नल लगवाने, सेवक राम ने गोशाल और बाहंग स्कूल में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने की गुजारिश की। शिक्षामंत्री ने इसका प्रोपोजल शीघ्र बनाने बारे उपनिदेशक शिक्षा को आदेश दिए। 

चूड़ामणि ने नेहरुकुंड पुल निर्माण में तेजी लाने, बीडीसी चैयरमेन ने नग्गर क्षेत्र की चार पुश्तैनी सिंचाई कुहलों की खस्ताहालत की शिकायत की। समाहन की छिमे डोलमा ने शिकायत की कि उनके गांव में जलजीवन मिशन के तहत नल नहीं लग रहे। टशी अंगरुप ने गोजरा के पांच सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारों की सड़क की मांग उठाई। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जन शिकायतें प्रस्तुत की और इनके समाधान पर बहुमूल्य इनपुट दी। (एचडीएम)

बेटी है अनमोल योजना के तहत बांटी एफडी
शिक्षा मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सात बेटियों को को 12-12 हजार रुपए की एफडी प्रदान की। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपए की प्रत्येक को राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को 51-51 हजार रुपए के चेक वितरित किए। शिक्षा मंत्री ने जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत पांच-पांच हजार रुपए की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किए।


201 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 209 के लिए इंतकाल


आयुर्वेद विभाग इस अवसर पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित कीं। जनमंच में रविवार 209 इंतकाल किए गए। विभिन्न 62 प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए। एचआरटीसी ने 20 ग्रीन कार्ड जारी किए। 12 लोगों को वैकसीन की दूसरी डोज जनमंच में स्थापित कांउटर में प्रदान की गई।

जनमंच में इन्होंने भरी हाजिरी

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री अखिलेश कपूर, महामंत्री ठाकुर दास व देवेंद्र ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, रेशमा ठाकुर सहित पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top