HP News : Mandi :Arrest: डिटेल मांग खाते से उड़ाता था पैसे, साइबर सेल की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार : Read More

News Updates Network
0
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल की टीम ने आरोपी से लैपटॉप, कई फर्जी सिम कार्ड व बैंक अकाउंट डिटेल भी बरामद किए हैं, 

जिनसे कई बैंक खातों में लाखों रुपए की ठगी का पता चला है, जो पूरे भारत में पीड़ितों से ठगे गए हैं. पकड़ा गया युवक खुद को बैंक कर्मचारी बता लोगों के बैंक खाते की डिटेल मांगता और उनके खाते से धन निकाल लेता. अक्टूबर माह में एक पीड़ित ने सदर पुलिस थाना मंडी में धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बन बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल मांगी और उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए, जिसके बाद मंडी पुलिस की मुस्तैदी से साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. 

आरोपी की पहचान 26 वर्षीय लाल कुमार दास निवासी झारखंड के रूप में हुई है. प्रोविजनल आईपीएस मंडी विवेक चाहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में आगामी छानबीन की जा रही है.

डेबिट क्रेडिट,कार्ड बैंक खाता, सिम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर ठगने वालों से बचें. फेसबुक पर ठगने वालों से सावधान रहें. किसी भी हालात में अपने बैंक खाते की डिटेल शेयर न करें.किसी भी अनजान लिंक पर वेरीफाई किए बिना क्लिक न करें. ठगी होने का शक होते ही इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. केबीसी क्विज कांटेस्ट के नाम पर ठगने वालों से सतर्क रहें. किसी भी अनजान लिंक से बिना वेरीफाई किए ऐप इंस्टॉल ना करें.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top