HP News : HPU : Bilaspur : एचपीयू का एक और कारनामा, लड़की की मार्कशीट पर लगा दिया लडक़े का फोटो Read Full News...

News Update Media
0
बिलासपुर: मार्कशीट तैयार करने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। एचपीयू ने बीवॉक की एक छात्रा की मार्कशीट पर युवक का फोटो चस्पा कर दिया है। पहले से छठे सेमेस्टर के रिजल्ट की मार्कशीट में गड़बड़ी उजागर हुई है। ऐसे में छात्रा को एचपीयू की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है।


जानकारी के अनुसार अंजली बिलासपुर कॉलेज में बीवॉक की 2017 बैच की छात्रा है। वर्ष 2020 में अंजली का बैच खत्म हो गया है। लेकिन अभी उसके री-अपीयर के पेपर बाकी हैं। छात्रा के अनुसार कुछ माह पहले जब री-अपीयर की औपचारिकता पूरी करते समय उसकी मार्कशीट पर फोटो ठीक था। लेकिन शनिवार रात को जब उन्होंने फोन पर अपना रिजल्ट देखा तो मार्कशाीट पर उसकी फोटो की जगह किसी और युवक की फोटो दिखाई दे रही है।


रविवार को भी लड़के का फोटो ही उसकी मार्कशीट पर प्रदर्शित हो रहा है। बताते चलें कि इस से पहले भी एचपीयू ने बिलासपुर कॉलेज के ही बीवॉक के छात्र को 100 में से 103 अंक दे दिये थे। वहीं अंजली ने बताया कि एचपीयू की गलतियों से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी सेमेस्टर की मार्कशीट पर फोटो की गड़बड़ी है। अब मार्कशीट पर इस गड़बड़ी को कैसे ठीक कराएं, उन्हें नहीं पता है।


इस मामले में बिलासपुर कॉलेज की प्राचार्या नीना वासुदेवा ने बताया कि कॉलेज की तरफ से एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक को मेल भेजकर अवगत कराया जाएगा। छात्रा की मार्कशीट में हुई गड़बड़ी को जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top