HP News: HP Govt Cabinet: कैबिनेट की बैठक आज, लिए जाएंगे कई अहम निर्णय : Read More

News Updates Network
0
दिवाली की छुट्टियों के बाद हिमाचल प्रदेश में सोमवार से स्कूल फिर से खोले जाएंगे। इन्हें आगे भी खोले रखना है या नहीं, इसके बारे में भी सोमवार को राज्य सचिवालय में होने जा रही कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। 

सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इसमें दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार से 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद यह चर्चा होगी कि इन्हें आगे भी खोले रखा जाए या बंद किया जाए। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से संबंधित प्रस्तुति देगा।

हार पर मंत्रणा, बजट घोषणाओं पर होगी चर्चा
लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद जयराम कैबिनेट की यह पहली बैठक है। इसमें हार के कारणों पर मंत्रणा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा होगी। मंत्री लंबित योजनाओं की जानकारी देंगे। मंत्रियों को मुख्यमंत्री सख्त आदेश जारी कर सकते हैं। 

जेसीसी, छठे वेतन आयोग और भर्तियों जैसे मसलों पर हो सकते हैं निर्णय 

कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक बुलाने की सरकार की तैयारियों, छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और विभिन्न विभागों में भर्तियों समेत अन्य मसलों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top