HP News: Hamirpur :कोरोड़ों के घोटाले में तीन गिरफ्तार, सहकारी सभा की दो महिलाएं-एक पुरुष न्यायिक हिरासत में भेजे Read Full News...

News Update Media
0
हमीरपुर जिला की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपए के गबन मामले में करीब चार साल बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है। मामला वर्ष 2016 का है। काफी समय तक चली जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। गबन मामले में फंसे सभा सचिव ने पहले ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। सभा सचिव पर भी 60 से 65 लाख रुपए गबन के अरोप लगे थे। मामले की जांच के दौरान अब तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपए के गबन का मामला वर्ष 2016 में पुलिस में दर्ज हुआ था। सहकारी सभा द्वारा मृत लोगों के नाम ही करोड़ों रुपए का लोन दे दिया गया। बेटे व बहू ने मृत बुजुर्ग के नाम पर ही लोन ले लिया था।
लोगों की सोसायटी में जमा करवाई गई रकम उन्हें न मिलने पर वे भड़क गए। सभा के माध्यम से करोड़ों का लोन तो दे दिया गया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पा रही थी। बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि मृत लोगों के नाम पर ही सहकारी सभा ने ऋण वितरित कर दिए हैं। मामला उजागर होने के बाद सभा का सचिव गायब भी हो गया था। उसका कई महीनों तक सुराग नहीं लगा। बाद में सचिव ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। चार साल बाद करोड़ों रुपए के घोटाले में सभा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं जबकि एक पुरुष शामिल है। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है। बता दें कि 100 से अधिक लोगों को पैसा सहकारी सभा में फंसा हुआ है। दो करोड़ से अधिक रुपए सभा ने रिकवर करने है, जबकि पौने दो करोड़ के करीब लोगों को देना है जिन्होंने सभा में अपना पैसा जमा करवा रखा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top