HP News : Dharamshala : पंजाब से हिमाचल चोरी की कार में पहुंचे , 2 व्यक्ति हिरासत में : Read More

News Updates Network
0
धर्मशाला : पुलिस थाना रक्कड़ के अन्तर्गत कलोहा चौक पर पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक मारूति कार को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान उक्त वाहन चोरी का पाया गया है व वाहन में सवार 2 व्यक्तियों अभि पुत्र लारस मसीह निवासी मस्कट, डाकघर दरगाबड़ तहसील कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब व आकाश पुत्र देशराज निवासी गांव व डाकघर बक्शीवाल डाकघर भीकारीवाल तहसील कलानौर, जिला गुरदासपुर पंजाब को हिरासत में लिया गया है। 


उक्त आरोपियों से पूर्व में जिला कांगड़ा में चोरी हुए वाहनों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। डॉ. खुशहाल शर्मा द्वारा गठित विशेष अन्वेषण दस्तों की अलग-अलग टीमें योग्य अन्वेषण अधिकारियों के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं में दबिश हेतु अन्य राज्यों में भेजी गई हैं, जिनके प्रयास प्रगतिशील है व शीघ्र ही वाहन चोरी की घटनाओं में वांछित सफलता प्राप्त कर ली जाएगी। 

जिला में चोरी की घटनांओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने समस्त पुलिस पर्येवेक्षण अधिकारियों, पुलिस उपमण्डल अधिकारियों व पुलिस थाना प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया था। 

इस बैठक में समस्त अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत घटित चोरी की घटनाओं में वांछित वाहनों को बरामद करने, अपराधियों की धर-पकड़ व रात्रि के समय विभिन्न जगहों पर नाकाबन्दी करने हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। जिला की सीमाओं के साथ-साथ थाना स्तर पर भी जिला भर में नाकाबन्दी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top