Employee News : स्कूलों को मिलेंगे कला अध्यापक, सात से दस तक काउंसिलिंग, बैचवाइज-कमीशन के तहत भरे जाएंगे पद Read Full News...

News Update Media
0

प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े कला अध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 78 पदों को भरने के लिए बैचवाइज आधार पर प्रकिया शुरू कर दी है। इसके लिए काउंसिलिंग सात दिसंबर से शुरू होकर दस दिसंबर तक चलेगी। आरएंडपी नियमों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करते हैं और दर्शाए गए बैच से संबंधित उम्मीदवार भी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। आरएंडपी नियम कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षकों के 1690 पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसमें जिला शिमला में कला अध्यापकों के 109 और शारीरिक शिक्षकों के 106 पदों को भरा जाएगा। बैचवाइज और कमीशन के तहत इन पदों को भरा जाएगा। शिमला जिला के कई स्कूलों में पिछले कई सालों से इन दोनों ही श्रेणियों के शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं। चार सालों से इन दोनों ही श्रेणियों में एक भी पद नहीं भरा गया है। अस्थायी व्यवस्था के तहत ही स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की गई है। सरकार ने इन पदों को भरने की मंजूरी दी है अब विभागीय स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

काउंसिलिंग के लिए पत्र जारी

जिला शिमला में सात और आठ दिसंबर को काउंसिलिंग में जिला शिमला के उम्मीदवार भाग लेंगे। जबकि नौ दिसंबर को अन्य जिला के युवा काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय चौड़ा मैदान में यह काउंसिलिंग शुरू होगी। बैचवाइज काउंसिलिंग के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची विभाग ने जारी कर दी है। रोजगार कार्यालयों के माध्यम से छात्रों को काउंसिलिंग के लिए पत्र भी जारी कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top