Delhi News: Petrol and Diesel Price: क्या दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया जाएगा? जानिये- मनीष सिसोदिया का जवाब : Read More

News Updates Network
0
नई दिल्ली :हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत 22 राज्यों में वस्तु एवं सेवाकर (Value Added Tax) घटने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ हद तक कमी आई। दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा के शहरों में पेट्रोल में तकरीबन 8 रुपये से अधिक का अंतर हो गया है, जबकि डीजल के दाम भी कमोबेश इसी तरह हैं। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटना के दबाव बढ़ता जा रहा है। 

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जागरण संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि डीजल और पेट्रोल पर वैट घटाने के मामले को वह देख रहे हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में वैट घटाने का एलान किया जा सकता है। बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्ष मंत्री होने के साथ ही वित्त मंत्री भी हैं। 

वहीं, मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कम से कम 15 रुपये डीजल पेट्रोल पर घटाए, तब जाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ हद तक संतोषजनक कमी आएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र ने पिछले सालों में डीजल व पेट्रोल पर 15 रुपये से टैक्स बढाकर 34 रुपये कर दिया है, अब 5 रुपये कम किया है। इससे काम नही चलने वाला है।

बता दें कि दिल्ली सराकर ने गत दिनों नगर निगम दक्षिणी के तहत ग्रीन पार्क में बहु मंजिला पार्किंग में लिफ्ट गिरने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इस बाबत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार के निदेशक स्थानीय निकाय को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे प्रथमदृष्टया भ्र्ष्टाचार नजर आ रहा है।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top