HP News:Truck Fare:: बैठक में बनी सहमति: ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने तीन रुपये बढ़ाया मालभाड़ा : Read More

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई और सिरमौर ट्रक यूनियन पांवटा साहिब की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने पर यूनियन ने मालभाड़ा बढ़ाने की मांग रखी। बैठक में पूर्व निर्धारित मानकों व नियमों से मालभाड़ा बढ़ाने का आपसी सहमति से फैसला लिया गया, जिसमें तीन रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

मालभाड़े की नई दरें  22 अक्तूबर से ही लागू कर दी जाएंगी। अब पांवटा साहिब से बेंगलूरु का मालभाड़ा 1.10 लाख से बढ़कर 117200 रुपये (प्रति 9 टन) होगा। बता दें कि सिरमौर ट्रक यूनियन ऑपरेटर पांवटा साहिब में करीब 1350 से अधिक छोटे-बड़े माल वाहक पंजीकृत हैं। ये वाहन पंजाब, हरियाणा और बेंगलूरु समेत देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन माल ढुलाई के लिए आते व जाते हैं। 

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के प्रधान बलजीत सिंह नागरा, चेयरमैन सोमनाथ, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, जसमेर सिंह भूरा ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। 

महंगाई की मार के अलावा आपरेटरों को भारी भरकम टोल टैक्स समेत अन्य आर्थिक बोझ उठाने पड़ रहे हैं। 

माल भाड़ा संयुक्त रूप से सभी ट्रक ऑपरेटरों की सहमति से बढ़ाया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश गोयल, महासचिव नवीन गोयल व अशोक गोयल ने कहा कि प्रति नौ टन के हिसाब से माल भाड़े की नई दरें शुक्रवार 22 अक्तूबर से ही लागू कर दी गई हैं।

स्टेशन      पुराना            नया 
              भाड़ा            भाड़ा 
बेंगलुरु    1.10 लाख    117200 
कोलकाता    73300    82400
मुंबई    75300    80400 
अहमदाबाद    53350    59250
दिल्ली    18250     19100


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top