HP News: Shimla: No Votes : किन्नौर में 3 पंचायतों के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार : Read More

News Updates Network
0
शिमला : किन्नौर जिला के 3 पंचायतों में आज मतदान का लोगों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। बहिष्कार करने वाली पंचायतों में रारंग, वफा 3 पंचायतों में स्थापित 6 पोलिंग बूथ में एक बजे तक कोई भी व्यक्ति मतदान करने नहीं गया। जिले के रारंग पंचायत के 1080 मतदाता जंगी पंचायत के 500 से अधिक और आकपा पंचायत के 298 से अधिक मतदाता उपचुनाव का बहिष्कार कर रहे है।  

तीनों पोलिंग स्टेशनों मे लोगों ने अपने इष्ट देवता के निर्देशानुसार मतदान ना करने का निर्णय लिया था। 

लोगों का कहना है कि भविष्य में निर्मित होने वाली जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का वे विरोध कर रहे है। इससे क्षेत्र की पारिस्थितकीय पर्यावरण को नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब विरोध स्वरूप तीनों ही पंचायतों ने मतदान से अपने को दूर रखने का निर्णय लिया था। जिसका सभी लोग पालन कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top