HP News: Nalagarh :Steel Industry: Death : स्टील उद्योग में क्रेन का एंगल टूट कर कामगार पर गिरा, PGI में मौत : Read More

News Updates Network
0
नालागढ़ : बरोटीवाला में एक स्टील उद्योग में क्रेन का एंगल टूटकर नीचे काम कर रहे कामगार पर गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कृष्णा कुमार पुत्र अवध बिहारी प्रसाद निवासी गांव व डाकघर पिपरा कनक तहसील तमकुंही राज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के बयान पर दर्ज किया गया कि वह बरोटीवाला में एक स्टील उद्योग में काम करता है और उसके साथ उसका छोटा भाई आशुतोष प्रसाद भी इसी उद्योग में फिटर का काम करता है। 

21 अक्तूबर को उनकी ड्यूटी उद्योग में सीसीएम एरिया के अंदर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक थी। जहां पर वे काम करते हैं, वहां पर ऊपर सैंटर गाड़ी क्रेन चलती है।

कृष्णा कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे जब वे काम कर रहे थे तो अचानक ऊपर से क्रेन का एंगल टूटकर नीचे काम कर रहे आशुतोष प्रसाद के सिर पर लगा, जिससे आशुतोष प्रसाद के सिर, मुंह व नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। 

आशुतोष को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

शिकायतकर्ता के अनुसार उद्योग प्रबन्धक वर्ग की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी सेफ्टी उपकरण पहनने के लिए नहीं दिया जाता और यदि सेफ्टी उपकरण दिए जाते तो उसके भाई की मृत्यु न होती। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 

उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top