Himachal : Theog/Anni : दो घरों में लगी भीषण आग ,लाखों की संपत्ति राख : Read Full News

News Updates Network
0
ठियोग की ददास पंचायत के तहत टील गांव में 8 कमरों के दोमंजिला भवन में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। लकड़ी के बने इस दोमंजिला भवन में 8 कमरे तथा 2 रसोईघर थे। इसमें राकेश महंता व महेंद्र महंता अपने 3 अन्य भाइयों सहित रहते थे। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे एकाएक भवन के एक कोने से धुआं निकलना शुरू हुआ जो देखते ही देखते आग में तबदील हो गया। घटना का पता चलते ही चियोग टियाली व ददास पंचायत के लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में जुट गए।

घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए अग्निशमन विभाग के वाहन

बताते चलें कि अग्निशमन विभाग के वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए क्योंकि जहां पर यह मकान बना है वहां वाहन नहीं पहुंच पाते हैं जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का पूर्ण प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू करने में काफी मुश्किलें आ रही थीं। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 


उधर, एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बताया कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन 2 कमरों का भवन जलकर राख हुआ है, जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जल गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है, जिसके उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जबकि पुलिस द्वारा इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


थाच गांव में दोमंजिला मकान में लगी आग

उधर, आनी उपमंडल की रोपा पंचायत के थाच गांव में 4 कमरों के दोमंजिला मकान में आग लग गई। इस घटना में गऊशाला और स्टोर रूम जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आनी के फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस दल मौके की ओर रवाना हो गए और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक मकान को आग ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया था। 


रोपा पंचायत की प्रधान अन्नू ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान थाच निवासी 2 भाइयों जगदीश कुमार और श्याम सिंह पुत्र ताबे राम का था, जिसकी निचली मंजिल में गऊशाला और ऊपरी मंजिल में स्टोर बनाया गया था, जिनमें रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया, जबकि पशुधन को समय रहते बचा लिया गया था। वहीं एसडीएम आनी कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था और किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है जबकि संपत्ति के नुक्सान का आकलन कर प्रभावित को नियमानुसार मुआवजा दे दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top