Himachal: Shimla : No Transfer On DO And Approach Of Politicians: हिमाचल में अब नेताओं की सिफारिश और DO नोट पर नहीं होंगे तबादले, लगी रोक : हाई कोर्ट ने सरकार को दिया झटका : Read Full News

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब नेताओ, विधायकों और कर्मचारी संघों की सिफारिशों पर कर्मचारियों के तबादले नहीं होंगे. हाईकोर्ट की ओर से विधायकों के डीओ नोट पर हुए तबादले रद्द होने से सरकार की ओर से यह नए आदेश जारी हुए हैं। 

हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुई है. कार्मिक विभाग ने की अधिसूचना के अनुसार, अब तबादला या पदोन्न्नति असंवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों की सिफारिश पर नहीं होंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिव और विभागों के अध्यक्षों को पत्र भेजा है और इसमें कहा है कि किसी भी असंवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के कहने या उसके पद को देखते हुए तबादला ना किया जाए. सभी ट्रांसफर पूरी तरह से प्रशासनिक आधार पर होंगे।

दरअसल, हिमाचल में सरकार बदलते ही बड़ी संख्या में बदले की भावना और सियासी रंजिश के चलते तबादले किए जाते हैं. सरकार में भी लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं. 

राजनेताओँ की ओर से भी सियासी रंजिश के चलते कर्मचारियों को  धमकाया जाता है. हाल ही में कांग्रेस के एक युवा विधायक का सरकार आने पर कर्मचारियों को ट्रांसफर करने की धमकी भरा वीडियो सामने आया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top